orig 1997 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1742254168 QZIfn2

राजस्थान रॉयल्स ने राइजिंग राजस्थान में सरकार से 10 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया था। इसके तहत नॉलेज सिटी, चित्तौड़ा में 500 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए जनवरी में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में आवेदन किया था। इसी प्रक्रिया के चलते जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा ने कुछ दिन पहले एक विज्ञप्ति जारी कर लोगों से आपत्तियां मांगी हैं। इस पत्र में लिखा है, ‘रॉयल मल्टीस्पोर्ट्स प्रालि कंपनी (राजस्थान रॉयल्स) को नए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हेतु नॉलेज सिटी, साउथ चित्तौड़ा, जोन-14 में भूमि आवंटन किया जाना विचाराधीन है। इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति-कंपनी को कोई आपत्ति-सुझाव हो तो 15 दिन में प्रस्तुत करें, अन्यथा प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।’ आवेदन के साथ बैलेंसशीट भी; जेडीए में आवेदन के साथ कंपनी ने तीन साल की बैलेंसशीट भी प्रस्तुत की है। जेडीए में सब्मिट 140 पेज के दस्तावेज में राजस्थान रॉयल्स ने बताया कि कौन-कौन कंपनी में डायरेक्टर हैं। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि 2008 में जब कंपनी बनी थी तब नाम जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड था, जो 2017 में बदलकर रॉयल मल्टीस्पोर्ट्स प्रा.लि. कम्पनी कर दिया गया। कन्वेंशन सेंटर, स्कूल और कॉलेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी कम्पनी के हैड-ऑपरेशन अभिजीत सिंह ने जनवरी महीने में जेडीए में आवेदन किया था। इस आवेदन में लिखा था कि कंपनी 10 हजार करोड़ इन्वेस्ट कर क्रिकेट स्टेडियम, ओलिंपिक स्पोर्ट्स फेसिलिटीज, एंटरटेनमेंट एरीना, एकेडमी, क्लब हाउस, कन्वेंशन सेंटर, होटल, मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल और कॉलेज का निर्माण करेगी। इसमें यह भी जानकारी दी थी कि इनके बनने से लोकल इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 2008 से राजस्थान रॉयल्स के नाम से इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खेल रही है। इस टीम का बेस भी जयपुर में ही है। जयपुर से लंबे जुड़ाव के कारण ही कंपनी ब्लैकबग के नाम से ये स्पोर्ट्स एरीना डवलप करना चाहती है। राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने कहा, ‘हां, हमने 10 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया था। जमीन के लिए जेडीए को भी लिखा था। इसके बाद क्या प्रोग्रेस है, इसकी मुझे आगे कोई जानकार नहीं है।’

By

Leave a Reply