राजस्थान में मानसून की बरसात जारी है। तेज बारिश से कई नदियां उफान पर हैं। जयपुर, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां, सिरोही में रविवार को कई जगह तेज बारिश हुई। उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बादल छाए और कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। भीलवाड़ा में कोठारी नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। सिरोही में नेशनल हाईवे (दिल्ली-गुजरात) पर पानी भर गया। इससे दिल्ली से कांडला (गुजरात) जाने वाला रूट बाधित हो गया। सिरोही में मूंगथला के आगे पुलिया बह गई। इससे रेवदर-आबूरोड का रास्ता बंद हो गया। बूंदी के भीमलत एरिया में नाला पार करते समय युवक बाइक समेत बहने लगा। लोगों ने उसे बचाया। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार दो दिन राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज (23 जून) जयपुर समेत 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। सिरोही के माउंट आबू में 181MM बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही, राजसमंद, कोटा, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 3 इंच तक बरसात हुई। सिरोही के माउंट आबू में आज 181MM बारिश दर्ज हुई, इससे यहां कई नदियां उफान पर है और कई छोटे-बड़े गांवों और कस्बों का संपर्क दूसरे स्थानों से कट गया। तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई बांधों में पानी की आवक हुई। बूंदी के गुढ़ा डैम, जयपुर के छापरवाड़ा, भीलवाड़ा के मेजा डैम, दौसा के मोरेल डैम समेत अन्य छोटे बांधों में भी पानी की आवक होने से यहां का गेज बढ़ गया। पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी, पारा 42 डिग्री दर्ज
वहीं, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 42.9 डिग्री दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री, बीकानेर में 41.2 डिग्री, चूरू में 40.6 डिग्री और बाड़मेर में 38.9 डिग्री दर्ज हुआ। 27 जून तक बारिश का दौर जारी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- उत्तर प्रदेश के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ था, जो आज राजस्थान के पूर्वी हिस्सों की तरफ बढ़ रहा है। इस सिस्टम के असर से भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में 23 और 24 जून को भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया- बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ दिन बैक टू बैक सिस्टम बनने की संभावना है, जिसके कारण राजस्थान में 27 जून और उसके बाद भी कई जगह हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। PHOTOS… में देखिए राजस्थान की बारिश का असर
