जयपुर सेंट्रल जेल में दो बंदियों के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी को लेकर दोनों में मारपीट हुई। एक बंदी ने दूसरे को जमीन पर गिरा उसका हाथ तोड़ दिया। घायल बंदी को इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। लालकोठी थाना पुलिस ने घायल बंदी की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया- मारपीट में बंदी मनीष परिहार (40) निवासी चौपासनी जोधपुर का हाथ टूटा है। SMS हॉस्पिटल में बंदी मनीष को इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। पर्चा बयान में बंदी मनीष ने बताया कि 20 जुलाई की सुबह करीब 9:15 बजे वार्ड नंबर-9 में STD से फैमिली से बात करने गया था। जेल में ही बंद सुमीत गोलाडा उर्फ सुमित चौधरी STD पर आया। उसके नजदीक आकर खड़ा हो गया। फैमिली से बात करने की कहकर दूर खड़े होने की कहा। वहीं खड़ा रहने की बात को लेकर अड़ गया। धमकाने लगा- मैं यहीं खड़ा हुंगा, तु क्या करेगा। हटने की बोलने पर मारपीट पर उतारु हो गया। मामूली बात को लेकर दोनों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोपी सुमीत गोलाडा हाथ पकड़कर मरोड़ बंदी मनीष से मुक्को से मारपीट करने लगा। धक्का देकर जमीन पर गिराकर मनीष का हाथ मोड़कर तोड़ दिया। दौड़कर आए अन्य बंदियों ने बीच-बचाव कर आरोपी बंदी सुमीत गोलाडा से उसे छुड़वाया। जेल प्रशासन ने हाथ टूटने पर घायल बंदी मनीष को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। गंगानगर जेल से लाए थे जयपुर जेल
27 नवम्बर-2019 को गंगानगर के जवाहर नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस केस में आरोपी मनीष को अरेस्ट किया था। जोधपुर उसके घर पर दबिश देकर मनीष को पकड़ा गया था। एनडीपीएस मामले में कोर्ट में पेश कर पुलिस ने गंगानगर जेल में उसे भेज दिया था। जयपुर के मानसरोवर मे उसकी फर्म यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम से थी। फर्म मेडिकल का ऑनर होने के कारण नारकोटिक्स विभाग की ओर से 30 जनवरी-2020 को कार्रवाई की गई। 28 अगस्त-2020 को गंगानगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया गया। कोर्ट में पेश कर उसे जयपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

By

Leave a Reply