ezgifcom resize 2025 07 02t132852550 1751443105 CVaAsE

जयपुर को दिल्ली से जोड़ने वाले 67 किमी लंबे बांदीकुई-जयपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का ट्रायल रन बुधवार को शुरू कर दिया गया है। बुधवार सुबह 8 बजे दौसा जिले के भेडोली और खुरी गांव स्थित इंटरचेंज से वाहनों की एंट्री शुरू की गई। दावा है कि ये एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद जयपुर से दिल्ली महज 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही जगह-जगह मिलने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। अभी ट्रायल रन के दौरान टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा है, ट्रायल के दौरान सभी तरह के वाहन आ-जा सकते हैं। ये ट्रायल 10 दिन चलेगा, इसके बाद उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी। 2016 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
जयपुर-बांदीकुई के बीच 2016 करोड़ रुपए की लागत से 67 किमी एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है। इससे दिल्ली की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी और दिल्ली सिर्फ तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा, जबकि अभी साढे 3 से 4 घंटे का वक्त लग रहा है। जयपुर से बांदीकुई पहुंचने में भी सिर्फ 30 मिनट ही लगेंगे। दौसा एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही करने वाले वाहन भी अब जाम में फंसे बिना बगराना से ही सीधे जयपुर और दिल्ली के लिए जा सकेंगे। बांदीकुई-जयपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की तस्वीरें उतरने-चढ़ने के लिए 5 पाइंट
जयपुर और बांदीकुई के बीच उतरने-चढ़ने के 5 इंटरचेंज पॉइंट बनाए गए हैं। इंटरचेंज से वाहन एक्सप्रेस-वे पर चढ़-उतर सकेंगे। इसके लिए कानोता-बगराना टोल, नायला, जमवारामगढ़ रोड पर लालवास-सुंदरपुरा, सैंथल रोड पर खुरी खुर्द, बांदीकुुई के पास भेड़ाेली में इंटर चेंज बनाए गए हैं। बांदीकुई जाने के लिए भेड़ोली पर उतरना होगा। वहीं श्यामसिंहपुरा इंटरचेंज से वाहन सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे। 12 फीट ऊंचाई, रेस्ट एरिया में सुविधाएं
बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की ऊंचाई 10 से 12 फीट है ताकि कोई जानवर नहीं आए और दुर्घटनाओं काे राेका जा सके। हर 20 किमी पर रेस्ट एरिया में रेस्टोरेंट, मैकेनिक, पेट्रोल पंप और होटल-गेस्ट हाउस की सुविधाएं मिलेंगी। हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग वाहन गश्त करेंगे, साथ में सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगा। एनएच 21 पर कम होगा ट्रैफिक दबाव
अभी जयपुर से दिल्ली जाने के लिए वाहनों को नेशनल हाईवे-21 से दौसा होकर भांडारेज इंटरचेंज होते हुए एक्सप्रेस-वे पर जाना पड़ता है। इससे जयपुर-दौसा के बीच 65 किमी में ट्रैफिक का दबाव हाेने से आने-जाने में ज्यादा टाइम लगता है, जबकि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने के बाद दौसा-जयपुर के बीच एनएच-21 पर ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सोशल मीडिया पोस्ट

Leave a Reply