Site icon Raj Daily News

जयपुर से बिजनेसमैन के भाई का किडनैप:दो दिन से मिल रही थी धमकियां, कॉल कर धमकाया- अब इसे जान से मारेंगे

rtyoyu7ryhh 1742104317 UuDgim

जयपुर से एक बिजनेसमैन के भाई को किडनैप करने का मामला सामने आया है। पिछले दो दिन से बिजनेसमैन को कॉल पर धमकियां मिल रही थी। भाई को किडनैप कर बिजनेसमैन को कॉल कर धमकाया- अब इसे जान से मारेंगे। करधनी थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SI चमनलाल ने बताया- झोटवाड़ा की गुर्जर कॉलोनी के रहने वाले बिजनेसमैन मुकेश ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पिछले दो दिन से उनके पास धमकी भरे कॉल आ रहे थे। धमकाया जा रहा था- तु जयपुर छोड़ दें, बिजनेस छोड़ दें। नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को उठा के जान से मार देंगे। शुक्रवार रात को बदमाशों ने करधनी इलाके में स्थित उनके गोदाम से चचेरे भाई को उठा लिया। गाड़ी में डालकर बदमाश चचेरे भाई का किडनैप कर ले गए। भाई को किडनैप कर कॉल कर धमकी दी- अब इसे जान से मारेंगे। इस बारे में पता चलने पर पीड़ित बिजनेसमैन ने करधनी थाने में भाई के किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया। एसआई चमनलाल का कहना है- शनिवार को किडनैप बताया जाने वाला भाई घर आ गया था। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version