जयपुर नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद कमिश्नर निधि पटेल एक्टिव मोड में आ गई है। बुधवार को पटेल ने लैंड शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अब तक अवैध निर्माण के खिलाफ की जानकारी के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर निधि पटेल ने लैंड शाखा की बैठक में निगम के सभी जोन में अवैध निर्माण की शिकायतों की डिटेल ऑडिट करने के निर्देश दिए। सीज किए गए अवैध निर्माण की भी होगी जांच
उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी अवैध निर्माण सीज किए गए हैं। उनकी जांच करवाई जाएगी। जहां पर अवैध निर्माण फिर से किए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा। इसके साथ ही जहां पर भी नगर निगम द्वारा फिलहाल सीज की कार्रवाई की गई है। वहां किसी तरह का निर्माण नहीं हो, इसका निरीक्षण और निगरानी भी की जाएगी। इसके साथ ही अब से सभी बिल्डिंगों की फोटो लोड की जाएगी। कम से कम तीन बार निगम की टीम जियो टैग वाली फोटो अलग-अलग अपलोड की जाएगी। सीज खुलने के बाद 60 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जोन द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ जितने भी चीज के प्रकरण है। उनका अब से एक रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। इसके साथ ही शपथ पत्र देने के बाद भी नियम अनुसार भवन की सीज खुलने के बाद 60 दिन तक अवैध निर्माण की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता की शिकायत के आधार पर जल्द से जल्द अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसका पूरा रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने बुधवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सतर्कता शाखा की टीम ने शहर के सूरजपोल, पाड़ा मंडी, ईदगाह, हवा महल रोड, चांदी की टकसाल, आमेर रोड, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल, किशनपोल बाजार में कार्रवाई कर सड़क और बरामदे से 5 ट्रक सामान भी जब्त किया है।

Leave a Reply