Site icon Raj Daily News

‘जय संतोषी मां’ बनाने वाले प्रोड्यूसर सतराम रोहरा का निधन:फिल्म का रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा, थिएटर में लोग पैसे और फूल बरसाते थे

image 3 1721455932 qBgF24

‘जय संतोषी मां’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर दादा सतराम रोहरा का निधन हो गया है। 18 जुलाई को 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सिंधी समुदाय में दादा सतराम रोहरा का बड़ा नाम था। रेडियो सिंधी ने इंस्टाग्राम पर सतराम रोहरा के निधन की जानकारी दी। आज यानी 20 जुलाई को उल्हासनगर स्थित साईं वासन शाह दरबार में उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। रेडियो सिंधी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है- हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मशहूर सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर दादा सतराम रोहरा का 18 जुलाई, 2024 को निधन हो गया। ईश्वर उनकी महान आत्मा को शांति दें और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति दें। दादा सतराम रोहरा ने दादा राम पंजवानी, भगवंती नवानी, कमला केसवानी और कई अन्य मशहूर सिंगर्स के साथ कई सुपरहिट गाने दिए। दादा सतराम रोहरा का निधन सिंधी समुदाय के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनकी कमी को कोई नहीं भर सकता।’ सतराम रोहरा का जन्म 16 जून, 1939 को सिंध (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उन्होंने 1966 में फिल्म ‘शेरा डाकू’ के जरिए प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘रॉकी मेरा नाम’, ‘घर की लाज’, ‘नवाब साहिब’ और ‘जय काली’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं। वहीं, साल 1975 में रिलीज फिल्म ‘जय संतोषी मां’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ को कड़ी टक्कर दी थी। ‘जय संतोषी मां’ ने थिएटर में ऐसा रिकॉर्ड बनाए, जो आज तक कोई और फिल्म नहीं बना सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जय संतोषी मां’ का बजट सिर्फ 5 लाख रुपए था, पर इसने तब करीब 5 करोड़ रुपए कमाए थे, जो आज के हिसाब से 100 गुना अधिक हैं। वहीं, फिल्म देखते वक्त लोग थिएटर में पैसे और फूल बरसाते थे। फिल्म में मां संतोषी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अनीता गुहा को लोग उन्हें असल जिंदगी में भी पूजने लगे थे।

Exit mobile version