screenshot 2025 04 09 213005 1744214454 jaZH0n

शहर के निकटवर्ती डांगियावास बाइपास पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर खाना खाने किसी ढाबे पर गया था। हालात देख यहां के एक कर्मचारी ने ट्रक के केबिन में झांका, तो उसे चाबी लगी मिल गई। तब उसने शीशा तोड़ भीतर घुसकर ट्रक को स्टार्ट कर करीब एक किमी दूर सूनसान जगह पर छोड़ा। बुधवार शाम को जोधपुर से जयपुर की तरफ जा रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक में आग लग गई। इससे उसमें भरा अलग-अलग व्यापारियों का लाखों रुपए कीमत का सामान जल गया। इस आग पर पूरी तरह बुझाने में दमकलों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एएफओ हेमराज शर्मा ने बताया कि बुधवार अपरान्ह बाद करीब साढ़े चार बजे डांगियावास इलाके में एक ट्रक में आग की सूचना मिली थी। इस पर बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांतसिंह चौहान ने तत्काल एक दमकल को मौके पर रवाना किया। इसके कुछ देर बाद आग ज्यादा होने की सूचना मिलने पर दो और दमकल बासनी से, एक-एक दमकल शास्त्री नगर और नागौरी गेट से भी मौके पर भेजी गई। बाइपास पर फिटकासनी फांटा से करीब एक किमी आगे हुए इस घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाई-वे के एक तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कराई। पांच दमकलों ने प्रारंभिक स्तर पर आग पर काबू पा लिया, लेकिन भीतर रखे सामान को निकालने और उनमें से रह-रहकर उठते धुएं की स्थिति को देखते हुए रात 9 बजे तक एक दमकल मौके पर ही तैनात रखी गई। यह ट्रक विकास रोड केरियर की बताई जा रही है। हालांकि, इसमें आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

By

Leave a Reply