Site icon Raj Daily News

जलभराव से यूनानी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स परेशान:निकासी के लिए नहीं है नाला, गंदे पानी से निकलने की मजबूरी

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी यूसुफपुरा चराई टोंक में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जलभराव के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के मुख्य रास्ते पर घुटनों तक बारिश का पानी भर जाता है। इस समस्या से छात्रों को आवागमन में परेशानी हो रही है। नाला नहीं बनने, पास ही में बन रहे मेडिकल कॉलेज की सड़क का लेवल ऊंचा होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। कॉलेज प्रशासन लगातार जल निकासी की समस्या को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है, जिससे बारिश के मौसम में उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कॉलेज की इमारत को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है भवन की नींव में पानी पहुंचने से दीवारों में सीलन आ रही है कई जगह दीवारों में दरारें भी आ गई हैं। कॉलेज परिसर में निर्मित चिकित्सालय के नए भवन की नींव भी बैठने लगी है यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई तो कॉलेज भवन को स्थाई नुकसान हो सकता है, जिससे भविष्य में किसी बड़े नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इरशाद खान के अनुसार, कॉलेज तक पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता है। कॉलेज के मुख्य गेट के पास के नाला नहीं बनने के कारण कॉलेज के मेन गेट में बाहर और कॉलेज के अंदर जल भराव अत्यधिक हो जाने के कारण कॉलेज आने वाले स्टूडेंट्स की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। साफ कपड़ों में घर से निकलने वाले स्टूडेंट के कपड़े कीचड़ से खराब हो जाते हैं। इससे उनका पूरा दिन खराब हो जाता है और पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।अत्यधिक जलभराव के कारण कॉलेज की बाउंड्रीवाल बंद भी डैमेज हो रही है। कॉलेज के बाहर सड़क का निर्माण कार्य भी अधूरा है जो अभी तक पूरा नहीं किया गया इससे भी समस्या और गंभीर हो रही है।

Exit mobile version