Site icon Raj Daily News

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत कल आएंगे राजसमंद:जिले में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

5 1750759042 zbvhuW

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत बुधवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री सुरेश रावत व राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी जिले में हुए विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मंत्री रावत बुधवार को दोपहर 1 बजे धोइंदा में कुमावत समाज भवन के पास स्थित धोइंदा तलाई के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे कांकरोली में कमला नेहरू हॉस्पिटल के बाहर बनाए गए कन्या सुरक्षा सर्किल का लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद मंत्री रावत ग्राम पंचायत घाटी पहुंचकर वहां नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे भाजपा जिला कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित संयुक्त गोष्ठी में भाग लेंगे। इसके बाद वो तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 4.30 बजे अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी कार्यक्रमों के दौरान उनके साथ विधायक दीप्ति माहेश्वरी मौजूद रहेगी।

Exit mobile version