b04ffdcd be48 450f a544 e3aebbf726e91752071411244 1752071925 E8CZlE

करौली में लगातार हो रही बारिश के कारण पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार शाम को जलस्तर 258.10 मीटर तक पहुंच गया। इसके बाद जल संसाधन विभाग ने बांध के दो गेट खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बांध का अधिकतम जलस्तर 258.62 मीटर है। पानी का दबाव कम करने के लिए गेट नंबर 3 और 4 खोले गए हैं। विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है। लोगों से नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है। दिनभर बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहा। शाम को गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बनी उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सहायक अभियंता भवानी सिंह के अनुसार यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो जलस्तर और बढ़ सकता है। इसी कारण एहतियातन गेट खोले गए हैं। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।

Leave a Reply