whatsapp image 2025 06 17 at 72932 pm 1 1750222893 adfvCy

नृत्याचार्य पंडित राजकुमार जवड़ा की स्मृति में आयोजित दस दिवसीय नि:शुल्क पारंपरिक कथक कार्यशाला का समापन समारोह महेश नगर स्थित लाई सी एम स्कूल में सम्पन्न हुआ। समारोह में कार्यशाला के प्रतिभागी छात्रों ने मंच पर अपने प्रशिक्षण की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन चेतन कुमार जवड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में प्रतिभागी छात्रों के साथ अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर गुरु के प्रति श्रद्धा अर्पित करते हुए चेतन कुमार जवड़ा और भवदीप जवड़ा (जवड़ाबंधु) की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यशाला के दौरान छात्रों ने जयपुर घराने की शुद्ध पारंपरिक शैली में कथक का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें गुरु वंदना, तत्कार, तोड़े-टुकड़े, तिहाई आदि विषय शामिल थे। समारोह में उषा श्री (नृत्यांगना व अभिनेत्री) मुख्य अतिथि रहीं, जबकि संगीता सिंहल (नृत्यगुरु), रवींद्र उपाध्याय (बॉलीवुड सिंगर), जितेन्द्र सिंह शेखावत (वरिष्ठ पत्रकार), विमल कुमावत (पूर्व उपमहापौर), सुनील कुमावत (निदेशक, लाई सी एम स्कूल), अनीला कोठारी, कृतिका झालानी और निर्मला देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगीत संगति की भूमिका सांवरमल कत्थक, मोहित चौहान और किशन कत्थक ने निभाई। मंच संचालन रमा पचीसिया ने किया और कार्यक्रम का निरीक्षण पवन कुमावत की ओर से किया गया। समापन समारोह न केवल छात्रों के लिए एक प्रदर्शन मंच रहा, बल्कि कथक जैसे शास्त्रीय नृत्य के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply