पाली में जवाई बांध की नहर में मंगलवार सुबह एक युवक की बॉडी जवाई बांध की नहर में तैरते हुए मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बॉडी सुमेरपुर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई और शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। सुमेरपुर थाने के जवाई बांध चौकी प्रभारी श्यामसिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह डाक बंगले के पास जवाई बांध की नहर में बॉडी पड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से बॉडी को निकलवा कर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई। मृतक की शिनाख्त बिसलपुर निवासी 26 साल के सौभाग्यसिंह उर्फ जगदीश सिंह पुत्र मदनसिंह के रूप में हुई। हादसे को लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। जो हॉस्पिटल पहुंचे। युवक नहर में कैसे गिरा इसको लेकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply