Site icon Raj Daily News

जहरीली दवा से युवक की मौत:परिजन बोले- खेत में दवा छिड़कते समय बेहोश हो गया था

अलवर के नौगांवा थाना क्षेत्र के माचिया का बास गांव में जहरीली दवा के सेवन से 22 साल के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिया। युवक ने देर रात दम तोड़ दिया था। मृतक के बड़े भाई हुकम चंद ने बताया कि उसका छोटा भाई पवन सैनी पुत्र पूरन सैनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। गुरुवार शाम को अपने खेत में फसल पर दवा छिड़क रहा था। खेत से घर लौटने के बाद जब वह खाना खा रहा था। तभी अचानक उसे उल्टियां होने लगीं। परिजन तत्काल उसे अचेत अवस्था में अलवर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन उपचार के दौरान पवन ने देर रात दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई हुकमचंद ने बताया कि पवन अविवाहित था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार जांच की जाएगी।

Exit mobile version