030c6a57 28ba 4ee1 804a 8b79c81a24ad 1738811524934 5gqSRd

जोधपुर जिले के ओसियां तहसील स्थित जाखण गांव में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड अपने सीएसआर प्रोजेक्ट ‘एचजी ग्रीन ड्राइव’ के तहत मियावाकी पद्धति से 18,000 पौधों का रोपण करेगी। कंपनी इन पौधों की देखभाल अगले दो वर्षों तक करेगी। इस परियोजना को एचजी फाउंडेशन की ओर से इनोवेटिव गवर्नेंस रिफॉर्म्स फेडरेशन (IGRF) क्रियान्वित कर रहा है। फाउंडेशन के सीएसआर मैनेजर तरुण शर्मा ने बताया कि पिछले साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक लाख पौधे लगाए गए थे। इस साल का लक्ष्य 1.10 लाख पौधे लगाने का है, जिसकी शुरुआत 5 जून 2024 से की गई है। IGRF के निदेशक डॉ. विजय व्यास के अनुसार, यह पहल न सिर्फ मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करेगी, बल्कि कार्बन अवशोषण को बढ़ावा देगी और पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने में मदद करेगी। इससे क्षेत्र का शुष्क परिदृश्य हरा-भरा होगा, जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों, किसानों तथा वन्यजीवों को लाभ होगा। जाखण के पूर्व सरपंच और जय अम्बे माँ गोशाला समिति के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने इस पहल को हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उनका कहना है कि एक समृद्ध पर्यावरण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

By

Leave a Reply