comp 197 1721883293 YiP40s

जान्हवी कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म उलझ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिर से पैपराजी कल्चर पर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि जब से उन्होंने पैप्स को गलत एंगल से फोटो ना लेने की हिदायत दी है तब से वो उनकी बात सुनते हैं। अपनी पिछली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने पैप्स को गलत एंगल से फोटाेज ना कैप्चर करने की वॉर्निंग दी थी। यहां देखें वीडियो अब पैप्स मेरे बैक पिक्चर्स कैप्चर नहीं करते: जान्हवी
Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी ने कहा, ‘मैंने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के दौरान पैपराजी से कहा था कि प्लीज गलत एंगल से मेरा फोटो मत लेना और तब से पैप्स बैक साइड से मेरे फोटोज नहीं लेते। वो मुझसे कहते हैं कि हम पीछे से आपके फोटोज नहीं लेंगे, आप प्लीज मुड जाइए।’ ‘मैं नहीं चाहती लोग मुझे उस तरह देखें’
जान्हवी ने आगे कहा- ‘मैं बैक एंगल से लिए गए अपने फोटोज के साथ कम्फर्टेबल नहीं थीं। मैं उनसे यह साफ-साफ कह सकती हूं कि मैं इस तरह कैप्चर नहीं होना चाहती। मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे उस तरह से देखें और पैप्स को भी मेरी बात माननी ही पड़ेगी क्योंकि यह मेरा फैसला और मेरी चॉइस है।’ सेलेब्स के बैक पोज क्यों कैप्चर करते हैं पैप्स?
दरअसल कई पैपराजी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘गैस हू इज द एक्टर’ क्लिकबैट से सेलेब्स के फोटोज और वीडियोज अपलोड करते हैं। यहां वो यूजर्स से पूछते हैं कि वो अंदाजा लगाएं कि ये कौन सा एक्टर या एक्ट्रेस है। इस तरह के पोस्ट पर कई लाइक्स और सबसे ज्यादा कमेंट्स आते हैं। इसके लिए पैपराजी सेलेब्स के बैक साइड से पोज कैप्चर करते हैं। 2 अगस्त को रिलीज होगी ‘उलझ’
वर्कफ्रंट पर जान्हवी की अगली फिल्म उलझ 2 अगस्त को रिलीज होनी है। इस स्पाय-थ्रिलर फिल्म में जान्हवी के अपोजिट गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, मियांग चैंग और राजेश तैलंग जैसे कलाकार नजर आएंगें। फिल्म में जान्हवी IFS ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी।

By

Leave a Reply

You missed