Site icon Raj Daily News

जायरीनों का मोबाइल चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:12 लाख रुपए कीमत के 40 मोबाइल बरामद, भीड़ का फायदा उठाकर करते थे वारदात

img8528 1751454215 1BFKWr

अजमेर में मिनी उर्स के दौरान मोबाइल चोरी करने वाली गैंग के 4 बदमाशों को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 12 लाख रुपए कीमत के 40 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम देते थे। दरगाह सीओ लक्ष्मण राम ने बताया- शहर में चोरी-लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से जिले में सभी अधिकारियों को टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत दरगाह थाने पर भी एक टीम का गठन कर मिनी उर्स में सक्रिय होने वाली गैंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 4 आरोपियों को पकड़ा सीओ ने बताया कि दरगाह परिसर पर आसपास के सीसीटीवी चेक किया जा रहे थे। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ हा भी की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए शिक्षाखान निवासी मोहम्मद सफीक (24), सिलावट मोहल्ला निवासी सादिक अली उर्फ शेरू(22), अंदर कोर्ट निवासी सैफुद्दीन (20) और ढाई दिन का झोपड़ा निवासी एजाज कुरैशी(30) को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 12 लाख रुपए कीमत के 40 मोबाइल बरामद किए है। आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जायरीनों का मोबाइल चोरी कर वारदात को अंजाम देते थे।

Exit mobile version