Site icon Raj Daily News

जालोर के खेतों में 8 घंटे से सुलग रही आग:1 दमकल बुझाने का प्रयास कर रही, 80 हेक्टेयर में फैली; सूखा चारा राख हुआ

जालोर के नौसरा थाना क्षेत्र के भवरानी गांव में बुधवार की सुबह करीब 9 से 10 बजे के आसपास अज्ञात कारण से खेतों की बाड़ में आग लग गई। हवा के चलते आग ने भयंकर रूप ले लिया और करीब 80 हेक्टेयर में स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई। जिसको 8 घंटों से आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। पटवारी घनश्याम ने बताया कि भवरानी में सुबह करीब 10 बजे के आसपास अचानक अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई। आग इतनी बड़ी होने के कारण हवा से फैल कर करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई। अब तस्वीरों में देखिए मौके के हालात… 1 घंटे बाद एक ही दमकल आई ग्रामीणों ने बताया कि फसल सूखी होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे देख आसपास गावों से ग्रामीण एकत्रित हो गए और दमकल को सूचना दी। इसके बाद जालोर से करीब 1 घंटे बाद 1 दमकल मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से करीब 7 से 8 ट्रैक्टरों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। सूखा चारा जलकर राख आग की सूचना पर पहुंचे पटवारी घनश्याम व भवरानी चौकी प्रभारी दीप सिंह व सरपंच गोविंद राम सुथार ने आग की घटना की रिपोर्ट तैयार की विभाग को दी जा रही है। हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, खेतों की बाड़, पेड़ पौधे और पशुओं के लिए खेत में पड़ा सूखा चारा जलकर राख हो गया।

Exit mobile version