जालोर में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गवांडे ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, लाडो प्रोत्साहन योजना, अमृत योजना, कुसुम योजना, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, पंच गौरव योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का जल्दी निपटारा करने के निर्देश जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गवांडे ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं को विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की शिकायतों का जल्दी निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था शिविर की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जनसुनवाई के दौरान जिले के नागरिकों की परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, जिला सीएमएचओ डॉ भेराराम जाणी, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।