जालोर में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी हैं। शनिवार की रात को जसवंतपुरा, रानीवाड़ा व भीनमाल में जमकर बारिश हुई हैं। बारिश के रविवार की सुबह जसवंतपुरा में बांड़ी व खोड़ेश्वर नदी व रानीवाड़ा में पूरण पंचेरी नदी में पानी की आवक हुई। वही मौसम विभाग ने आगामी दो दिन बारिश का ऑरेंज अर्ल्ट जारी कर तेज बारिश की संभावना जताई हैं। शनिवार की रात को जिले के जसवंतपुरा में 78, रानीवाड़ा में 26, भीनमाल में 11 व बागोड़ा में 4 एमएम बारिश हुई हैं। देर रात को जसवंतपुरा के बांड़ी नदी में तेज वैग से पानी बहने लगा। इसके साथ सुबह 5 बजे खोडेश्वर महादेव मंदिर की पहाड़ी से बहने नाले में तेज वैग से पानी चलने लगा और रानीवाड़ा की पूरण पंचेरी नदी में भी पानी की आवक हुई हैं। इस सीजन में सबसे अधिक बारिश होने के साथ ही बारिश होने व नदीं में पानी की आवक से किसानों में खुशी का महौल बना हुआ हैं। अब तक इस सीजन में अब तक कुल बारिश जसवंतपुरा में 148, रानीवाड़ा में 318, भीनमाल में 248 व 182 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं। बता दे जालोर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ था। शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ ही बारिश शुरू हुई। शुक्रवार की रात में जालोर में औसत 17.6 एमएम व भाद्राजून में सबसे अधिक बारिश 71 एमएम बारिश थी। तापामन में आई गिरावट जालोर में दो दिन से हो रही बारिश से दिन के तापमान में 1.5 डिग्री गिरावट होकर 33.3 व रात के तापमान 2.9 उिग्री गिरावट के साथ 23.9 डिग्री दर्ज किया गया हैं। वही शुक्रवार को दिन का तापमान 34.8 व रात का तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया हैं। 14 व 15 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी वही मौसम विभाग ने आज रविवार को बारिश का येलो अलर्ट,14 व 15 जुलाई ऑरेंज अलर्ट व 16 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। जिससे जिले के कई तेज तो कई मध्यम बारिश हुई हैं।

Leave a Reply