Site icon Raj Daily News

जालोर में नेशनल हाईवे पर पेट्रोल-पंप से 4.32 लाख चोरी:सीसीटीवी में रिकार्ड हुई घटना, पुलिस ने शुरू की तलाश

whatsapp image 2024 07 26 at 081300105db424 1721961943 EShWFT

जालोर के हरियाली गांव में नेशनल हाईवे 325 पर एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात चोरों ने 4 लाख 32 हजार 740 रुपए की चोरी की। चोरी की घटना पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप मालिक दिलीप माली ने बताया- रात में एक बजे पंप का काम पूरा करने के बाद स्टाफ सो रहा था। इसी दौरान अलसुबह 4.45 बजे अज्ञात चोर पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसता है। ऑफिस में दो गल्लों को तोड़कर 4 लाख से अधिक कैश की चोरी कर भाग जाता है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। मामले की रिपोर्ट आहोर पुलिस थाना में करवाई गई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 24 जुलाई को पंप पर स्टाफ भरत सिंह व हनुमानाराम भील कार्यरत थे। लेकिन गहरी नींद में होने के कारण वे सो रहे थे, चोर ने इसी का फायदा उठाकर वारदात की। उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट देकर चोर को पकड़ने व चोरी की राशि बरामद करने की मांग की हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version