whatsappvideo2025 07 03at191350cacb4995 ezgifcom r 1751556961 a2otcC

जालोर में करड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार 2 युवकों को रोक कर तलाशी ली गई। इनके कब्जे से 1.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई।​ जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाइक को जब्त किया गया। थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि गुरूवार को करड़ा थाना के सरहद अरणाय गोचर भूमि से गांव अरणाय जाने वाले रास्ते पर 2 युवक बाइक पर खड़े थे। जिस पर निगरानी रखने पर संदिग्ध गतिविधि लगने पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी ली। जिस पर उनके कब्जे से 1.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया। जिस पर अरणाय गांव निवासी किशनलाल (38) पुत्र हरिंगाराम विश्नोई और अशोक कुमार (28) पुत्र किशनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। बाइक को जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमानसिंह को दी गई। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कमलेश, कॉन्स्टेबल हनुमानाराम, लादुराम, सोहनकुमार ,कृष्णकुमार, प्रियंका व पूनमाराम शामिल रहे।

Leave a Reply