whatsapp image 2024 07 19 at 113134d1e29d32 1721369212 gk2lin

जालोर-सांचौर में पिछले तीन दिन से तेज बारिश का दौर जारी हैं। गुरुवार की देर शाम करीब 8 बजे से एक घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई हैं। इस दौरान जालोर के पास स्थित पहाड़ियों पर झरने फूट पड़े और पानी बहने लगा। सबसे अधिक जालोर में 41, भीनमाल व जसवंतपुरा में 40-40 एमएम बारिश हुई। इसके कारण जिले के विभिन्न हिस्सों में निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सड़कों के साथ खेतों में भी बारिश का पानी भरा हुआ दिखाई दिया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि जालोर में 28 जून को मानसून सक्रिय हुआ था। जिसके प्रभाव से प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों मानसून की बारिश हो चुकी थी। लेकिन जालोर में करीब 14 जुलाई तक बारिश नही होने से गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान किया। हालांकि पिछले तीन दिनों से जिले में बारिश का दौर जारी है। बीती शाम दिनभर बादलों की आवाजाही रही और देर शाम करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इससे बागोड़ा रोड़ पर बस स्टेंड के सामने पानी भर गया। वहीं करीब एक घंटे तक छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई। हालांकि बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली, क्योंकि बुवाई के लिए बारिश की जरूरत थी, जो गुरुवार को पूरी हुई। 5 घंटे तक बिजली कटौती, आमजन परेशान
जालोर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश होने से बिजली तंत्र गड़बड़ा गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर 5 घंटे तक बिजली कटौती हुई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आज भी बारिश का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जालोर-सांचौर में आज भी कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना हैं। वहीं शनिवार से मौसम में फिर बदलाव हो सकता हैं। आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने व तापमान में गिरावट होकर 35 डिग्री के आसपास दर्ज होने की संभावना रहेगी।

By

Leave a Reply

You missed