जालोर शहर की कस्तूरबा कॉलोनी में संत लिखमीदास महाराज धर्मशाला मंदिर बनेगा। गुरुवार को मंदिर निर्माण को लेकर माली समाज के लाभार्थी परिवार ने भूमि पूजन किया। पूजन को लेकर 7 जुलाई को चढ़ावे की बोलियां बोली गई थीं। इस दौरान बड़ी संख्या में माली समाज के लोग मौजूद रहे थे। समाज के हुकमीचन्द सोलंकी ने बताया कि 7 जुलाई को संत लिखमीदास महाराज के जन्मोत्सव पर कलशयात्रा व भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इसमें समाज के लोगों ने मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर चढ़ावे की बोलियां बोली थी। भूमि पूजन के पहले दिन गुरुवार को लाभार्थी परिवार विक्रम कुमार पुत्र मिश्रीमल सोलंकी व चौथाराम सोलंकी ने पंडित अंबालाल व्यास के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया। इस दौरान गजेन्द्र माली, रवि सोलंकी, अनिल गहलोत मोहनलाल माली, सुरेश सुन्देशा, दिनेश महावर, नारायणलाल,छगनलाल सुन्देशा, ओटाराम सुन्देशा, प्रकाश सोलंकी व चम्पालाल सोलंकी सहित बडी संख्या में माली समाज के लोग मौजूद रहे।