Site icon Raj Daily News

जालोर में सीवरेज से परेशान लोगों ने लगाया जाम:सड़क पर लेट कर नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी; बोले- बदबू से घरों में रहना मुश्किल

1001480381 1751347837 2sWce4

शहर के राजेन्द्र नगर में सीवरेज लीकेज से परेशान लोगों ने मंगलवार को रोड़ जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला समेत कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद व प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। तुरन्त स्थाई समाधान के बाद भी जाम को हटाने की बात की। आरोप- 15 बार शिकायत की, कोई समाधान नहीं कॉलोनी निवासी धनराज गहलोत ने बताया कि जालोर के राजेंद्र नगर की गलियों में पिछले लम्बे समय सीवरेज लीकेज हो रही है। जिससे पानी सड़कों पर कॉलोनी में स्थित घरों के सामने भर रहा है। जिससे कॉलोनी में सीवरेज के पानी से बदबू फैलने लगी हैं। जिससे घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा। जिसको लेकर लोगों ने करीब 15 से अधिक बार नगर परिषद आयुक्त व जिला कलेक्टर को शिकायत कर दी हैं। लेकिन एक बार भी कोई सफाई करने व अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। रास्ते को बंद कर दिया जिसके बाद नाराज लोगों ने मंगलवार को अस्पताल चौराहा से राजेन्द्र नगर से होते हुए कॉलेज चौराहा तक जाने वाली मुख्य सड़क को वाहनों सड़क पर खड़े होकर रास्ते को बंद कर दिया। महिला समेत लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा हैं। लोगों ने परिषद के खिलाफ नारेबाजी की करते हुए बताया राजेन्द्र नगर हनुमानजी मंदिर वाली गली में मंदिर से सामने लीकेज होने से मंदिर में आना जाना मुश्किल हो रही है। जिससे लोगों मंदिर में पूजा पाठ भी नहीं कर पा रहे हैं। बार बार नगर परिषद व जिला कलेक्टर समेत संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बाद कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। प्रशासक व एडीएम मेवाड़ा के मौके पर आने की मांग प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से समझाईश करते हुए रोड़ जाम को खोलने के लिए बोला इस दौरान लोगों ने नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर व एडीएम राजेश मेवाड़ा को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए। और प्रदर्शन करीब 1 बजे तक जारी रहा। दोपहर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने रोड़ पर टेंट लगा कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कॉलोनी निवासी ओटाराम ने करीब 30 मिनट तक रोड़ पर लेट कर प्रदर्शन किया। नाले के पास से नाक बंद कर निकलते लोग
जालोर के राजेंद्र नगर में हनुमानजी मंदिर वाली गली में सीवरेज से बदबू फैल रही। जिससे लोगों चलते वक्त भी नाक बंद कर निकलते नजर आए। मंगलवार को भी दो युवक नाले के पास से नाक बंद कर निकलने हुए नजर आए। कॉलोनी निवासी धनराज गहलोत ने बताया कि जालोर राजेन्द्र नगर में गलियों में नगर परिषद की और से लगी रोड़ लाइट भी पिछले लम्बे समय से दिन के समय शुरू रहती हैं। और रात के समय बंद रहती हैं। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा हैं। जिसको लेकर भी कई बार शिकायत दी गई लेकिन कोई आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया।

Exit mobile version