जालोर की बिशनगढ पुलिस ने 17.60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी से एमडी ड्रग्स की खरीद और सप्लाई को लेकर पूछताछ की जा रही है। बिशनगढ थानाधिकारी निम्बसिंह ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थ शराब तस्करी की रोकथाम के लिए भौकाल अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की शाम को थाना हलका क्षेत्र के बिशनगढ तिराहा पर नाकाबंदी थी। इस दौरान आ रही एक संदिग्ध कार टाटा पंच को रुकवाकर तलाशी ली। जिसमें कार चालक आरोपी बागरा थाना क्षेत्र के साथू गांव निवासी पुखराज उर्फ प्रकाश (35) पुत्र भंवरलाल राजपुरोहित के कब्जे से 17.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद की। जिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ एमडी की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी निम्बसिंह, कॉन्स्टेबल रणवीरसिंह,वीरमाराम व जितेन्द्र कुमार रहे। आमजन से अपील जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन युवाओं से अपील कि है कि नशे से दूर रहें। अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, अफीम का दुध, स्मैक, एमडी वगैरह की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दें। जालोर पुलिस द्वारा इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वॉट्सऐप हेल्पलाइन नम्बर 7727050726 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।