Site icon Raj Daily News

जालोर में 26 करोड़ की लागत से बनेगी 57KM सड़कें:बजट रिप्लाई में सीएम ने की घोषणा, आहोर के बस स्टैंड की होगी मरम्मत

whatsapp image 2025 01 25 at 154710cd61c9b3 1741749890 kEHu1m

विधानसभा में बजट पर रिप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की है। जिसमें मुख्य रूप से 26 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों मे सड़क निर्माण व आहोर में बस स्टैंड का निर्माण और मरम्मत कार्य करने की घोषणा की है। वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट रिप्लाई भाषण में कई घोषणाएं की। जालोर के ग्रामीण क्षेत्रों में 26 करोड़ की लागत से अलग-अलग गांवों में करीब 57 किमी लंबी सड़कों का निर्माण कार्य होगा। इसके साथ आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर जर्जर बस स्टैंड का मरमत कार्य किया जाएगा। इनकी मिली सौगात

Exit mobile version