जालोर समेत जिले भर में गुरुवार की सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिससे शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया। बुधवार की सुबह से गुरुवार की सुबह 8 बजे तक जिले में औसत 23.8 एमएम बारिश हुई। बता दें कि इस 25 जून को जिले में मानसून की एंट्री होने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हुआ। जिससे जिले में कहीं कम तो कहीं जमकर बारिश हुई। वही गुरुवार की सुबह 9 बजे से तेज बारिश जो करीब 11 बजे तक जारी रही। इससे जालोर के स्वर्ण गिरी पहाड़ी व बाजार का पानी पूरे वेग के साथ तिलक द्वार के से बहा। जिससे हैडपोस्ट ऑफिस रोड़ पर पानी चला। इसी दौरान कई दुकानों में पानी भर गया। ऐसे गिरा तापमान वहीं इस सीजन में सबसे अधिक बारिश रानीवाड़ा में 244 एमएम व सबसे कम जसवंतपुरा में 51 एमएम बारिश हुई हैं। जिससे जालोर में औसत से अधिक बारिश हो गई हैं। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से धूप नहीं खिली जिससे दिन के तापमान में मंगलवार के मुकाबले गुरुवार को 4.1 डिग्री गिरावट होकर बुधवार को 29 डिग्री व रात के तापमान में 1.2 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.6 डिग्री दर्ज किया गया हैं। वही मंगलवार को दिन का तापमान 33.1 डिग्री व रात का तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया था। सुंधा माता मंदिर में तेज बारिश से बहने लगे झरने जालोर में तेज बारिश के बाद जसवंतपुरा उपखण्ड के सुंधा माता मंदिर के झरना तेज वैग के साथ बहने लगा। और चीढ़ियों पर भी तेज पानी बहने लगा हैं। हालांकि इस दौरान ट्रस्ट के द्वारा बारिश के दौरान श्रद्धालुओं के आने पर रोका गया हैं। ताकि होई हादसा नहीं हो सके। आज 3 बजे तक तेज बारिश की संभावना मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया जिले में आगामी 4 दिन तक मौसम का येलो अलर्ट जारी करते हुए कई रिमझिम तो कई तेज बारिश की संभावना जताई हैं। वही आज शाम 3 बजे तक जिले में तेज बारिश की संभावना बनी हुई हैं। कहां कितनी हुई बारिश