Site icon Raj Daily News

जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन आज लॉन्च होगा:क्लासिक बाइक को फैक्ट्री में कस्टम करवा सकेंगे, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला

टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल आज (3 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर बाइक जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया था, जिसमें बाइक के रियर डिजाइन का खुलासा किया गया था। जावा 42 के नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 से 2.20 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा, जिसकी कीमत 1.99-2.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

Exit mobile version