Site icon Raj Daily News

जिंदल ग्रुप की कंपनी के CEO पर कोलकाता में FIR:कोलकाता-अबूधाबी फ्लाइट में महिला को पोर्न वीडियो दिखाने का आरोप

new project 76 1721569260 Z0c8Uu

कोलकाता से अबूधाबी जा रही फ्लाइट में महिला को-पैसेंजर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में जिंदल ग्रुप की कंपनी वल्कन ग्रीन स्टील के CEO दिनेश कुमार सरावगी पर कोलकाता में FIR दर्ज की गई है। मामला बीते सप्ताह 16 जुलाई का है। घटना में पीड़िता 28 साल की अनन्या के माता-पिता ने कोलकाता के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर बिधाननगर सिटी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी बिधाननगर पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 75 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में महिला यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आरोप लगाया था कि अधिकारी ने उन्हें मूवी क्लिप बताकर पोर्न वीडियो दिखाए थे। घटना के समय मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल ने जांच कराने और एक्शन लेने की बात कही थी… मामला सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने अनन्या से बात की। पढ़िए पूरा मामला… अनन्या अमेरिका के बोस्टन जा रही थीं। उन्होंने अबू धाबी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ली थी। वे बताती हैं, ‘फ्लाइट की बिजनेस क्लास में 8 लोग ही थे। इनमें दिनेश कुमार सरावगी भी था। मैं उसे पहले से नहीं जानती थी। हमारा इंट्रोडक्शन फ्लाइट में बैठते वक्त हुआ था।’ ‘हमारे बीच नॉर्मल बातें हो रही थीं। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं अबू धाबी जा रही हूं, मैं कहां से हूं। ये बहुत आम सी बातें हैं, जो आप अपने को-पैसेंजर के साथ करते हैं। उसने भी बताया कि वो ओमान में रहता है। भारत रेगुलर ट्रैवल करता रहता है।’ ‘हम दोनों राजस्थान के अग्रवाल-मारवाड़ी हैं। उस पर भी बात हुई। मेरी प्रोफाइल को देखते हुए वो मेरे काम में मदद करना चाहता था। उसने मुझे परिवार के बारे में बताना शुरू किया। उसके दो बेटे हैं। दोनों अमेरिका में सेटल हैं। उसके बड़े बेटे के दो बच्चे हैं।’ ‘फ्लाइट में वो मेरी बगल वाली सीट पर था। उसने पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है। मैंने जवाब दिया ‘हां’। उसने मोबाइल निकाला और बोला कि इसमें कुछ वीडियो हैं। उसने अपना ईयरफोन भी दिया। वो मुझे पोर्न वीडियो दिखाने लगा। मेरी तरफ झुकने लगा। उसने मुझे कमर पर छुआ। कुछ सेकेंड के लिए मैं शॉक्ड रह गई। मुझे कुछ समझ नहीं आया।’ ‘मैं भागते हुए टॉयलेट गई। क्रू को इसकी जानकारी दी। उन्होंने भी मुझसे कहा कि वे काफी देर से देख रहे हैं मैं असहज महसूस कर रही हूं, लेकिन कुछ कह नहीं सकते थे। उन्हें एहसास था कि वो आदमी कुछ गलत दिखा रहा है। वे तब तक कुछ नहीं कह सकते थे, जब तक मैं क्रू से शिकायत न करूं। क्रू मेंबर्स ने मेरा बहुत साथ दिया। उन्होंने मुझे वहां बैठाया, जहां एयर होस्टेस बैठती हैं। मुझे कॉफी दी।’ ‘फ्लाइट के दौरान भी उस आदमी ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। वो मेरे बारे में पता करने एयर होस्टेस के पास आया। बोला कि मैं बहुत देर से टॉयलेट गई हूं और वापस नहीं आई। क्रू मेंबर्स उसके साथ सख्ती से पेश आए। उन्होंने पूरे सफर के दौरान उसे पता नहीं लगने दिया कि मैं कहां हूं। लैंडिंग के दौरान उन्होंने मेरी सीट दूसरे पैसेंजर के साथ बदल दी। एतिहाद एयरवेज की टीम बहुत मददगार थी। हम एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां पहले से पुलिस मौजूद थी। फ्लाइट लैंड होते ही दो पुलिसवाले अंदर आए। एक मेरे पास आया। दूसरे ने उस आदमी से बात की।’ ‘मैं सरावगी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज करवा पाई क्योंकि उसी दिन मेरी बोस्टन के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी। कोलकाता में FIR लिखवाने के प्रोसेस चल रही है।’ नवीन जिंदल बोले- जांच करवा रहे हैं, कड़ी कार्रवाई करेंगे
जिंदल ग्रुप की कंपनी के अधिकारी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये सब बोलने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है।’ 65 साल के दिनेश कुमार सरावगी ओमान में वल्कन ग्रीन स्टील के CEO हैं। ये कंपनी जिंदल स्टील का हिस्सा है। सरावगी मार्च, 2023 तक जिंदल शेडेड आयरन एंड स्टील के बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। पद छोड़ने से पहले तक वे स्टील कंपनी के CEO थे।

Exit mobile version