1000114744 1751351171 kY5zKR

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने जिम के नीचे खड़ी बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। कोतवाली थानाधिकारी इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़ ने बताया- सीकर के स्टेशन रोड इलाके के रहने वाले अंकित खेतान ने 27 जून को मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह सुबह स्टेशन रोड पर बॉडी पावर जिम में गया था। गली में बाइक को खड़ा कर जिम में गया था। करीब एक घंटे बाद वापस लौटा तो बाइक नहीं मिली। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो चोर बाइक लेकर जाते नजर आए। चोरों ने पास ही स्थित एक ठेले से नारियल पानी के कट्टे भी चुराए थे। आरोपी से एक बाइक बरामद मामले की जानकारी पर कॉन्स्टेबल दलीप, दिनेश सहित टीम ने करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। इसके बाद मामले में एक आरोपी मुबारिक लीलगर निवासी बुच्यानी के पास को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। इसके साथ वारदात में एक अन्य साथी भी था, जो अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक मुबारक और उसका साथी दोनों आदतन नशेड़ी है। जो नशा करने के लिए बाइक चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं, इसके बाद उनके पार्ट्स बेचकर अपने लिए नशा खरीदते हैं। दूसरे मामले में पीड़ित ने खुद देखें 30KM के सीसीटीवी फुटेज सीकर के स्टेशन रोड पर श्रीजी मार्केट से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। इस संबंध में रामप्रताप पूनियां ने 29 जून को मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित रामप्रताप पूनिया ने बताया कि पुलिस ने बगिया तिराहे के आगे सीसीटीवी फुटेज ही चेक नहीं किए, जबकि रामप्रताप खुद नवलगढ़ तक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख चुके हैं। अब यदि पुलिस सीसीटीवी जल्द देखे तो चोर पकड़ में आ सकता है। हालांकि इस मामले में कोतवाली थानाधिकारी सुनील जांगिड़ का कहना है कि पुलिस के पास अन्य भी कई काम होते हैं जिसके चलते कई बार समय नहीं मिल पाता। यदि परिवादी इन्वेस्टिगेशन में सहयोग कर रहा है तो यह अच्छी बात है।

Leave a Reply

You missed