Site icon Raj Daily News

जिला अस्पताल की बिजली गुल, कैंसर पीड़ित महिला की मौत:परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन न मिलने तोड़ा दम, पीएमओ ने कहा- लाइट जाने पर भी जारी रहती है सप्लाई

बूंदी के जिला अस्पताल में मंगलवार को एक घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बंद रहने से एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई। माटूण्डा निवासी शांति बाई (65) को गंभीर स्थिति में मंगलवार शाम अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बिजली जाने के बाद अस्पताल का ऑटो जनरेटर समय पर शुरू नहीं किया गया। इससे ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। महिला को लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। ऑक्सीजन न मिलने से उनकी मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. लक्ष्मण मीणा ने इन आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि मरीज कैंसर से पीड़ित थी। उसकी ऑक्सीजन सैचुरेशन पहले से ही कम थी। लाइट जाने पर भी ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन चालू रहती है। लाइट जाने से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जनरेटर में थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन उसे तुरंत चालू कर दिया गया था। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। वर्तमान में महिला का शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। परिजन शव को घर ले जाने की बात कर रहे हैं।

Exit mobile version