1003233393 1745809182 lBqVkt

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में रविवार रात जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पुलिस कंट्रोल रूम का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा। अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि शहर में गश्त के दौरान अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित चेकिंग की जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत कंट्रोल रूम में रिपोर्ट किया जाए ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। जगह-जगह चेकिंग और आईडी वेरीफिकेशन अनिवार्य जिला कलक्टर ने पुलिस टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि रात के समय गश्त के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिलता है तो उसकी पहचान की पूरी जांच की जाए। प्रत्येक व्यक्ति की आईडी चेक की जाए और यदि उसके पास कोई सामान है तो उसकी भी विधिवत तलाशी ली जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत निरीक्षण के दौरान आलोक रंजन ने कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिसकर्मियों को कैमरों पर लगातार नजर बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए और किसी भी संदिग्ध हरकत को नजरअंदाज न किया जाए। कंट्रोल रूम की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने के भी निर्देश दिए गए। पर्यटक स्थल जैसे दुर्ग पर भी संदिग्ध दिखे तो उससे पूछताछ होनी चाहिए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

By

Leave a Reply