Site icon Raj Daily News

जिला कलेक्टर ने सीएफसीडी के कार्यों का किया निरीक्षण

236 1751131669686026150a33c 1 bpYIdJ

भरतपुर। जिला कलेक्टर ने शहर में बाढ़ एवं जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए प्रगतिरत सीएफसीडी के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा वर्षा के समय पानी की आवक को देखते हुए कार्य की गति देते हुए पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने चांदपोल गेट से पाईबाग तक नगर निगम के अभियंताओं की टीम के साथ पैदल भ्रमण कर कार्य की प्रगति को देखा। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा कर अभी से बरसात के पानी निकासी की व्यवस्था शुरू करें। उन्होंने निगम द्वारा प्रगतिरत हीरादास कुंड, गोलमोल कुंड के कार्य का अवलोकन कर मिट्टी उठाव कार्य को गति देने पिचिंग कार्य को गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुंडों में बीच में स्थित पौधों को टापुओं के रूप में रखा जाए जिससे पक्षियों के आवास सुरक्षित रह सकें। इसके साथ ही टापुओं में नए पौधे भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, अधिशाषी अभियंता राजुल शर्मा, सहायक अभियंता राधेश्याम गुर्जर सहित नगर निगम की टीम उपस्थित रही।

Exit mobile version