हनुमानगढ़ जिला कारागृह का सोमवार को हाईकोर्ट के आदेश पर निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण सुकन्या शांता बनाम भारत संघ मामले में पारित निर्णय की पालना में किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय बोर्ड ने निरीक्षण किया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षण दल में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरी शंकर शामिल थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुनीता बेड़ा सज्जन भी मौजूद रहीं। निरीक्षण दल ने बंदियों से सीधा संवाद किया। बंदियों ने बताया कि जेल में सभी को बिना किसी भेदभाव के समान सुविधाएं मिल रही हैं। भोजन, चिकित्सा और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। टीम ने कारागृह की बैरकों का गहन निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था, पेयजल और शौचालयों की स्थिति की जांच की गई। चिकित्सा सुविधा और भोजन की गुणवत्ता भी परखी गई। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार और उद्योग महाप्रबंधक आकाशदीप सिद्धू भी मौजूद थे। सामाजिक न्याय विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अनिल और कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक प्रमोद यादव भी शामिल रहे।