whatsapp image 2025 04 06 at 194358976ea05c 1743948838 SYC6Wt

जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह में दो कैदियों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में भीड़ गए। इस दौरान एक कैदी के सर में हल्की चोट लग गई।
पुलिस ने इलाज कराया। जालोर जिला कारा गृह के उपाधीक्षक कानाराम ने बताया कि धारा 302 मामले में आहोर निवासी जब्बरसिंह करीब 1 साल व आलासन निवासी सुरेश मेघवाल 6 से 7 माह से यहां बंद है। लेकिन रविवार की सुबह करीब 11 व 12 बजे के आसपास दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद सुरेश के द्वारा जब्बरसिंह को धक्का मारने से दीवार का कोना लगने से जब्बरसिंह के सर में हल्की चोट लग गई। घटना के बाद सूचना पर पुलिस ने जब्बरसिंह के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया लेकिन उसने जेल में नियुक्त डॉक्टर से इलाज नही कराने व बाहर कराने की मांग की। इस दौरान सूचना पर जब्बरसिंह के परिवार के सदस्य भी जेल पहुंच गये।

By

Leave a Reply