राजसमंद में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने ग्राम पंचायतों का दौरा कर आवास, नरेगा, अन्नपूर्णा रसोई और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ बैरवा ने घाटी पंचायत में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 7 दिन का समय दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत घाटी में निर्माणाधीन पंचायत भवन का औचक निरीक्षण कर कार्य गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बन रहे आवासों को भी देखा और ये कार्य समय पर पूर्ण करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थी परिवारों से भी बात की। सीईओ ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया जो कि संतोषजनक नहीं पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी को 7 दिनों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि सीईओ बैरवा ने कुंवारिया ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां खाना बनाने में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता देखी और यहां भोजन करने पहुंचे लोगों से भी फीडबैक लिया। सीईओ ने आमजन को गुणवत्ता पूर्ण और स्वच्छ भोजन देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा साइट पर जाकर श्रमिकों से बात की और काम की स्थिति देखी। ग्रेवाल सड़क और एक निर्माणाधीन गार्डन का कार्य देख दिशा-निर्देश दिए।