सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव व राजस्थान राज्य भंडारण निगम प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की ठीक तरह से क्रियान्विति को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों को आपसी विभागीय समन्वय के साथ बजट घोषणाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्तमंत्री दिया कुमारी की बजट घोषणाओं की तुरत अनुपालना हो। जिससे लोगों को बजट घोषणाओं का जल्द लाभ मिल सके। जिला प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन बजट घोषणाओं की स्थानीय एंव प्रशासनिक स्तर पर बजट स्वीकृति मिल चुकी है। उन घोषणाओं के कार्य एक दो दिन में जल्द से जल्द शुरू किए जाए। साथ ही जिन बजट घोषणाओं की बजट स्वीकृति राज्य सरकार के स्तर पर आनी है उन्हें भी स्वीकृति मिलते ही पूरे समन्वय के साथ जल्द पूरा किया जाए। जल्द टेंडर जारी करने के दिए निर्देश प्रभारी सचिव ने कहा कि इन वर्ष जिन बजट घोषणाओं को पूरा किया जाना है। उनका कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाए और सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करे। ताकि किसी भी कार्य में देरी ना हो और कोई भी दिक्कत ना आए। जिन बजट घोषणाओं की स्वीकृति स्थानीय स्तर पर होनी है उनके जल्द टेंडर जारी किए जाए और काम शुरू किया जाए । बैठक के बाद जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश भी दिया ।