Site icon Raj Daily News

जिला प्रमुख की कुर्सी का खेल:दिन में कुर्सी से हटाने वाले पार्षद आए, शाम को जिला प्रमुख को बचाने वाले आ गए

whatsapp image 2024 07 12 at 171628 1720801069 RLdcTa

अलवर जिला प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चाह रहे पार्षद लामबद्ध हैं। दिन में कांग्रेस के पार्षछ एकजुट होकर आ गए और दावा किया कि बीजेपी के पार्षद भी उनके साथ हैं। लेकिन शाम को जिला प्रमुख ही बीजेपी के पार्षदों को लेकर आ गए। जिन्होंने सीईओ को ज्ञापन देकर मौजूदा जिला प्रमुख में विश्वास जताया। इस तरह पिछले कई दिनों से जिला प्रमुख की कुर्सी के उठापटक का खेल जारी है। शुक्रवार को जिला पार्षद एकजुट होकर जिला परिषद में CEO से मिले और अविश्वास प्रस्ताव के लिए फ्लोर टेस्ट कराने की तारीख मांगी। लेकिन सीईओ ने पार्षदों से कहा कि दुबारा आवेदन पत्र दे दो। इस पर भी पार्षदों ने रोष जताया कि हम 15 दिनों से अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख की मांग कर रहे हैं। सब पार्षद एकजुट हैं। यहां जिला प्रमुख के कार्यालय पर ताला भी लगा मिला। वहीं पर शाम को जिला प्रमुख के समर्थन वाले बीजेपी के पार्षद पहुंच गए। करीब 17 पार्षदों के मौके पर होने का दावा किया गया। प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि सीईओ काम करना नहीं जानती है। इस कारण हमारी उनसे इतनी बातें हुई। हम तो जनता काम चाहते हैं। बीच में बेवजह का माहौल बनाया गया। हमारे सब पार्षद साथ में हैं। उप जिला प्रमुख ललिता मीणा व पार्षद संदीप फौलादपुरिया ने बताया कि 15 दिन से पार्षद एकजुट हैं। जिला प्रमुख पार्षदों को तोड़ने के घूमते फिर रहे हैं। पहले हम पार्षद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जयपुर के अधिकारियों मिले। उसके बाद कलेक्टर व सीईओ को अविश्वास प्रस्ताव के लिए फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी। लेकिन प्रशासन पर दबाव है। वे तारीख नहीं दे रहे हैं। वहीं जिला प्रमुख एक-एक पार्षद के घर जाने में लगा है। हमारा एक भी पार्षद बिकने वाला नहीं है। हमारे पास 45 से अधिक कैंडिडेट हैं। सीईओ मैडम ने दुबारा आवेदन देने की बात की है। हम कहते हैं कि एक-एक जिला पार्षद का मान सम्मान नहीं है। जूला प्रमुख ने कई जगहों पर झूठी घोषणाएं कर दी। जब उनको पूरा कराने की बात कही तो प्रमुख मुकर गए। इसके अलावा उनका बर्ताव अच्छा नहीं है। इन सब कारण पार्षदों में रोष है। हमारे पास बीजेपी व कांग्रेस के सब पार्षद हैं।

Exit mobile version