पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा ( 24 जून से 9 जुलाई) के अन्तर्गत पंचायत समिति उनियारा की ग्राम पंचायत ककोड में गुरुवार को कैंप लगा। इसका शुभारंभ जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने किया। इसमें अतिथि के तौर पर देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर भी पहुंचे। जिला सरोज बंसल और राजेन्द्र गुर्जर विधायक देवली उनियारा द्वारा आयोजित कैम्प में सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कैम्प में आमजन से प्राप्त परिवादों को त्वरित गति से समाधान कर परिवादी को अवगत करवाया जाए। इसके बाद जिला प्रमुख सरोज बंसल, विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों से निराकरण करवाया। जिनका निवारण मौक पर किसी कारणवश नहीं हो सका तो उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला प्रमुख टोंक एवं विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कैम्प में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को मिलना चाहिए है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के कई छोटे-छोटे कामों के निस्तारण के लिए अपने गांव से लेकर जिले तक चक्कर काटने पडते है। इसी मन्शा के अनुरूप मुख्यमंत्री भजनलाल ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया है जो राजस्थान के प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होगा। जिसमें ग्रामीण अपनी कई समस्याओं का समाधान करा सकता है। इसलिए सभी विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों को कैम्प आए परिवादीयों के परिवाद का कैम्प में निस्तारण करावें। साथ ही उपखण्ड अधिकारी उनियारा एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा को निर्देशित किया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के अन्तर्गत होने वाले कार्या के संबंध में कैम्प आयोजन से पूर्व ग्रामीणों को इसके संबंध में जानकारी दे। इसका गांव में प्रचार प्रसार हो, जिससे अधिक-अधिक ग्रामीण कैम्प में आकर लाभ उठाए। जिला प्रमुख सरोज बसल एवं राजेन्द्र गुर्जर विधायक देवली उनियारा द्वारा कैम्प में उपस्थित पंचायत द्वारा तैयार किये पट्टो, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण किया। कैंप में उनियारा SDM शत्रुधन गुर्जर, बी डी ओ शंकरलाल मेघवाल, उनियारा तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी आदि विभाग के अधिकारी सहित भाजपा मंडल ककोड अध्यक्ष महावीर गुर्जर, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष महावीर पालीवाल, प्रकाश जाट पंचायत समिति सदस्य, रामबिलास गुर्जर प्रशासक ग्राम पंचायत ककोड, रामकिशोर गुर्जर रामप्रसाद सैनी, मंडल महामंत्री, रामदयाल जांगिड मण्डल उपाध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आशाराम धाकड़, पूर्व प्रधान उनियारा सोनम गोलेछा, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।