पाली | डीओआईटी विभाग के कार्यालय में कलेक्टर एलएन मंत्री ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 72 मामले सामने आए, जिनमें से 6 मामलों का तुरंत समाधान किया गया। कलेक्टर के सामने विजिलेंस के 3, स्वायत्त शासन से जुड़े 18, ग्रामीण विकास के 11, पुलिस के 5, राजस्व विभाग से जुड़े 18, आबकारी, चिकित्सा, यूआईटी से जुड़े 1-1 मामले सामने आए। कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एडीएम राजेश गोयल, जिला परिषद सीईओ नंदकिशोर राजोरा, यूआईटी सचिव पूजा सक्सेना सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply