Site icon Raj Daily News

जिले में पिछले 24 घंटे में 203 MM औसत बारिश:सवाईमाधोपुर में पूरे दिन उमस के बाद शाम को तर करते बादल

lop 1720674803

सवाई माधोपुर में पिछले कुछ दिनों से दिनभर उमस बनी रहती है। जिसके बाद शाम को आसमान में घने बादल छाने के बाद तेज बारिश का दौर शुरु हो जाता है। बुधवार शाम को भी इसी तरह अचानक आंधी के बाद बारिश का दौर शुरु हो गया। यहां करीब एक घंटे तक इस दौरान बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सवाई माधोपुर जिले में पिछले 24 घंटे में औसत 203.06 MM बारिश दर्ज की गई। वहीं गुरुवार फिर से आसमान धूप छाने से फिर उमस बनी रही। पिछले 24 घंटे में जिले के रेजगेज सेंटर पर‌ हुई बारिश सवाई माधोपुर के ढील बांध 00, मानसरोवर 55, देवपुरा 21, पांचोलास 25, खंडार 16, मोरा सागर 00, भाड़ौती 06, सवाई माधोपुर मानटाउन 25, सवाई माधोपुर तहसील 25, खण्डार तहसील 17, चौथ का बरवाड़ा तहसील 21, बामनवास तहसील 20, मलारना डूंगर तहसील 09, बौंली तहसील 01, मित्रपुरा तहसील 00, गंगापुर सिटी तहसील 40, वजीरपुर तहसील 20 में बारिश दर्ज की गई। जिले के दो बांधो में ही पानी आया पिछले साल सवाई माधोपुर में कम बारिश हुई थी। जिसके चलतचे जिले के बांधो में कम पानी आया था। इस बार लोगों ने मानसून से अच्छी खासी आस लगा रखी है, लेकिन अब तक जिले के ज्यादातर बांध रीते ही है। जिले के मानसरोवर बांध में गुरुवार सुबह तक 9’9 फीट और गिलाई सागर बांध 6’6 फीट पानी आया है। वहीं जिले 16 बांध अभी भी खाली है।

Exit mobile version