53baa412 0928 4ed9 8d10 0d025bd07b951721816029628 1721820281 OhSXYT

करौली के लांगरा थाना पुलिस ने मासलपुर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने के एक आरोपी को पीछा कर बारां के गंगटी की झोपड़ी से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी अनिल उर्फ शिवराज मीना से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने 20 जुलाई को मासलपुर के बड़ापुरा गांव क्षेत्र में स्मैक की बिक्री की थी। लांगरा थाना अधिकारी बासुदेव बसवाल ने बताया कि आरोपी ने मासलपुर थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव आकर स्मैक बेची थी। आरोपी को साइबर सेल द्वारा दी गई कॉल लोकेशन की सहायता से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बासुदेव प्रसाद, कॉन्स्टेबल बबलू, विश्राम, गणेश थाना सारथल जिला बारां पहुंचे और शिवराज मीना की तलाश शुरू की। इसके लिए थाना सारथल से पुलिस जाब्ता लेकर गंगटी गांव पहुंचे। जहां पर आरोपी अनिल उर्फ शिवराज पुत्र तोलाराम मीना निवासी गंगटी की झोपड़ी अपने घर पर मिला। जहां से आरोपी को सारथल पूछताछ के लिए लाए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 20 जुलाई को बड़ापुरा गांव थाना मासलपुर के सुरेशचंद मीना को स्मैक बेची थी और वहीं रुका था। बाद में पुलिस की दबिश पड़ने पर वहां से भाग गया। इस दौरान पुलिस आरोपी का पीछा करते हुए उसके गांव गंगटी पहुंची और उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मासलपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। अनिल जिले में स्मैक की तस्करी का आरोपी है। पुलिस आरोपी से स्मैक की तस्करी को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

By

Leave a Reply