gif 15 1745491191

भीलवाड़ा के एक मंदिर में बुजुर्ग की हत्या के आरोपी के घर में 2 और लाश मिली हैं। लाशें आरोपी के दोस्तों की हैं। दोनों को धारदार हथियार से काटकर मारा गया। दोनों के प्राइवेट पार्ट पर भी घाव के निशान हैं। आरोपी दीपक नायर ने मंगलवार देर रात सुभाष नगर थाना इलाके में अयप्पा मंदिर के गार्ड लाल सिंह रावणा (55) की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बुधवार को दीपक को गिरफ्तार किया था। पुलिस गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे दीपक को लेकर प्रताप नगर थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित उसके घर छानबीन करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस को घर में ड्राॅइंग रूम से सटे हॉल में दो लाश पड़ी मिलीं। फर्श पर खून बिखरा हुआ था। पार्टी में हुई कहासुनी, दोस्तों को काट डाला
पुलिस के अनुसार, आरोपी दीपक ने मंदिर में बुजुर्ग गार्ड की हत्या करने से पहले अपने दो दोस्त संदीप भारद्वाज (45) और रविन्द्र उर्फ मोनू (40) के साथ पार्टी की थी। इस दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। शराब के नशे में दीपक ने दोनों दोस्तों को धारदार हथियार से काटकर मार डाला। जानकारी के अनुसार, हत्या का पैटर्न ठीक वैसा ही है, जैसे मंदिर के गार्ड के मर्डर का था। आरोपी ने संदीप और माेनू की हत्या करने के बाद प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। शवों के पास जले हुए गद्दे मिले हैं। पुलिस को अंदेशा है कि लाशों को जलाने का प्रयास भी किया गया है। संदीप फैक्ट्री में काम करता था। उसके एक बेटा और बेटी है। वहीं रविन्द्र इलेक्ट्रिशियन था। उसकी शादी नहीं हुई थी। घर में बदबू आई तो हुआ शक
सुभाष नगर थाना के सीआई शिवराज ने बताया कि प्रताप नगर थाना इलाके के न्यू बापू नगर में स्थित दीपक का घर बंद था। आज (गुरुवार) यहां तफ्तीश करने आए थे। आरोपी ने बताया था कि उसके घर पर ही उसकी बाइक खड़ी है। अंदर घुसे तो बदबू आ रही थी। चेक किया तो 2 लाशें और मिलीं। मौके पर पुलिस मौजूद है। FSL टीम को बुलाया गया है। मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट भी यहां आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दीपक ने आईटीआई की है। वह एक मोबाइल कंपनी में चित्तौड़गढ़ और निम्बाहेड़ा में काम करता है। 21 अप्रैल से लापता था भाई
संदीप के छोटे भाई संजीव भारद्वाज ने बताया- मेरा भाई सोमवार (21 अप्रैल) शाम 6 बजे से लापता था। मैं आज (गुरुवार को) प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट देने जा रहा था। बीच में ही दीपक का घर भी पड़ता है। मैंने देखा कि उसके घर के बाहर मेरे भाई की बाइक खड़ी थी। मुझे शक हुआ और मैं सीधा थाने पहुंचकर बोला कि एक बार चेक कीजिए। इसके बाद पुलिस पहुंची और भाई का शव मिला संजीव ने बताया कि मेरे भाई का मर्डर हुआ है। मर्डर भी ऐसा कि सामान्य आदमी उन शवों को देख नहीं सकता है। जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहा आरोपी
जानकारी के अनुसार, पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। वह अलग-अलग कहानियां बता रहा है। दीपक ने पूछताछ में बताया है कि दोनों दोस्तों ने उसके घर पर जादू-टोना किया था, इसलिए उन्हें मारना पड़ा। वहीं, अयप्पा मंदिर के गार्ड लाल सिंह की हत्या को लेकर भी दीपक गुमराह कर रहा है। उसने पूछताछ में बताया कि एक दिन पहले उसकी गार्ड से टोकने को लेकर बहस हुई थी, इसलिए उसकी हत्या की है। घटना स्थल से टूटी लकड़ी मिली
वारदात स्थल से पुलिस को दोनों बॉडी के पास टूटी हुई लकड़ी मिली है। ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी दीपक ने लकड़ी से इन दोनों का सिर फोड़ दिया। ज्यादा खून बहने के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद वे बेहोश हुए थे तो धारदार हथियार से हमला कर उनके प्राइवेट पार्ट काट दिए। अन्य वारदातों का अंदेशा
अब पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके यह जानने का प्रयास कर रही है कि दीपक और किन-किन लोगों के साथ उठता-बैठता था। पुलिस को अंदेशा है कि दीपक ने कहीं अन्य वारदातों को तो अंजाम नहीं दिया। अब देखिए- कैसे नृशंस तरीके से हुई थी गार्ड की हत्या… सिर-प्राइवेट पार्ट पर किए थे कई वार
जानकारी के अनुसार, आरोपी दीपक मंगलवार रात करीब दो बजे मंदिर पहुंचा था। उसने गार्ड के कमरे के बाहर जाकर पहले लाल सिंह को आवाज दी थी। उसके बाहर आते ही आरोपी ने हमला कर दिया। पहले तो करीब पांच मिनट तक लात-घूंसों से हमला करता रहा। फिर पास में रखे एक धारदार हथियार से उस पर करीब 20 वार किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारे ने गार्ड के सिर और प्राइवेट पार्ट पर भी कई बार वार किया। आरोपी मर्डर करने के बाद भी काफी देर तक डेडबॉडी के सामने ही बैठा रहा। हत्या के बाद भी आरोपी मंदिर से ज्यादा दूर नहीं भागा। आरोपी पर कई केस दर्ज
डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया था कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे मंदिर में हत्या की जानकारी मिली थी। लाल सिंह रावणा की खून से लथपथ लाश मंदिर के एक हिस्से में पड़ी थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी दीपक नायर की पहचान की गई। आरोपी आदतन अपराधी है और साइको है। उस पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को घटना के एक घंटे बाद हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, उसने गार्ड लाल सिंह रावणा का मर्डर क्यों किया ये स्पष्ट नहीं है। ……………… यह खबर भी पढ़ें… भीलवाड़ा में मंदिर में बुजुर्ग को हथियार से काट डाला,VIDEO:सिर-प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, मर्डर कर शव के सामने बैठ गया आरोपी भीलवाड़ा के एक मंदिर में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्यारा बुजुर्ग के सिर और प्राइवेट पार्ट पर उनके दम तोड़ने तक वार करता रहा। आरोपी मर्डर करने के बाद भी काफी देर तक डेडबॉडी के सामने ही बैठा रहा। घटना मंगलवार रात 2 बजे के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अय्यपा मंदिर की है। (पूरी खबर पढ़ें)

By

Leave a Reply