whatsapp image 2025 03 17 at 84629 pm 1742224623 lyoRUr

अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 4 बाइक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न धाराओं में 21 मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है। सीओ रामअवतार चौधरी ने बताया कि 9 मार्च 2025 को पीड़ित लालाराम जाटव ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि रेलवे स्टेशन से उसकी एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। टीम की ओर से अभय कमांड सेंटर और रेलवे स्टेशन के आसपास लगे 20 से ज्यादा कैमरे चेक किया। सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया था। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात करना कबूल किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बिजयनगर निवासी आरोपी महावीर नाथ(30) पुत्र पीरु नाथ को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 21 मुकदमे दर्ज हैं।

By

Leave a Reply