टोंक | शहर के कई इलाकों में रविवार को जीएसएस पर मरम्मत कार्य के चलते 3 घंटे पावर कट रहेगा। सहायक अभियंता शहर नवनीत गुर्जर ने बताया कि 132 केवी जीएसएस पर जरुरी मरम्मत कार्य के चलते 11केवी फीडर नंबर 3 क्लॉक टॉवर, 4 नंबर बमोर गेट, 6 नंबर वाटर वर्क्स और 8 कचौलिया की बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बंद रहने के कारण मोतीबाग, कच्ची बस्ती, अंबेडकर कॉलोनी, धन्नातलाई, कालीपलटन, कुम्हारों की चौकी, मोहम्मद खां का पुल, बनवारी चौराहा, पीली तलाई, बृज विहार, सवाईमाधोपुर रोड, तारण, देवली रोड, आदर्श नगर, महावीर नगर, विकास विहार, गुलजार बाग, ताज कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, बाड़ा जेरेकिला आदि इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

By

Leave a Reply