चारभुजा कुलदेवी के दर्शन कर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शुक्रवार शाम देसूरी थाना क्षेत्र के राठेलाव चौराहे के पास हुआ, जहां सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही महिला को पीछे ले रही एक जीप ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार सोजत सिटी के बड़ा गुड़ा निवासी सिंगा देवी (72) शुक्रवार को चारभुजा में कुलदेवी के दर्शन कर देसूरी होते हुए अपने घर लौट रही थीं। देसूरी के राठेलाव चौराहे के पास वह बस का इंतजार कर रही थीं, तभी एक जीप चालक ने लापरवाहीपूर्वक पीछे लेते समय उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें देसूरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पाली के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। शनिवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों की मौजूदगी में बांगड़ अस्पताल में करवाया गया। देसूरी थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे में शामिल वाहन और ड्राइवर की जानकारी जुटा रही है।
जीप की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत:सड़क किनारे बस का इंतजार करते समय हुआ हादसा, चारभुजा कुलदेवी के दर्शन कर लौटी थी
