Site icon Raj Daily News

जीरा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पुलिस से बचने मध्यप्रदेश में कर रहा था मजदूरी, इनाम घोषित था

img20240716185506924 1721136440 qXNHK0

जोधपुर ग्रामीण की ओसियां थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीरा चोरी की वारदात में शामिल था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए मध्य प्रदेश राज्य के जामोड़ी में मजदूरी करने लगा, जहां से पुलिस उसे पकड़ कर लेकर आई। बता दें कि 19 मार्च को चुनाराम पुत्र दीपाराम जाट निवासी जाटीपुरा ओसियां ने थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि 18 मार्च को दिन के समय खेत से जीरे का लाटा निकालकर बोरियों में भरकर रखा था। रात के समय जागने पर देखा कि जीरे की पांच बोरी अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। मौके पर खेत के बाहर गाड़ी के टायरों के निशान और तीन व्यक्तियों के पद चिह्न मिले। इस पर थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने आरोपी जसवंत सिंह पुत्र रेवंत सिंह राजपूत निवासी रावलागोल ओसियां को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम रखा गया था। अब आरोपी से पुलिस आस-पास के क्षेत्र में जीरा चोरी की अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version