आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म की कहानी एक सेंसिटिव मुद्दे पर बेस्ड है, इसलिए इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। हालांकि फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में जुनैद की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। जुनैद ने इसी बीच दैनिक भास्कर को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने हमारे साथ रैपिड फायर राउंड भी खेला। जुनैद के साथ मजेदार सवाल-जवाब का एक दौर.. सवाल- राजकुमार हिरानी के लिए एक शब्द क्या कहना चाहेंगे।
जवाब- वो लाजवाब हैं। सवाल- आपको तीनों खान में बेस्ट डांसर कौन लगता है?
जवाब- सलमान खान। सवाल- आपकी फेवरेट हिंदी फिल्म कौन सी है?
जवाब- रंग दे बसंती। सवाल- वड़ा पाव और पाव भाजी में ज्यादा क्या पसंद है?
जवाब- वड़ा पाव। सवाल- आप और आपके पिता में कौन सी समानता है?
जवाब- जब भी मां गुस्साती हैं तो वो कहती हैं कि तुम बिल्कुल अपने पिता की तरह हो। यही एक चीज मिलती जुलती है। (मुस्कुराते हुए) सवाल- खाली टाइम में क्या करते हैं?
जवाब- शतरंज खेलता हूं और किताबें पढ़ता हूं। सवाल- कौन सी क्लासिकल फिल्म का रीमेक देखना पसंद करेंगे?
जवाब- यादों की बारात। जुनैद खान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ‘महाराज’ की OTT रिलीज से जुनैद को आपत्ति नहीं:आमिर के बेटे बोले- मेरा बस चले तो यूट्यूब पर दिखाऊं, ज्यादा लोग देखें यह जरूरी