Site icon Raj Daily News

जुलूस के दौरान भगवा पताका-फर्रियां तोड़ी, पैरों से कुचला:हिंदू संगठनों का आरोप; 5 घंटे तक कोटड़ी कस्बा बंद रहा, 7 आरोपी पकड़े

ताजियों का जुलूस निकालने के दौरान भीलवाड़ा में भगवा पताकाओं व फर्रियां तोड़ने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक पक्ष के लोगों ने चारभुजा मंदिर एकत्रित होकर सभा की और जुलूस निकालकर थाने का घेराव किया। इस दौरान कोटड़ी कस्बे के प्रमुख बाजार सुबह से शाम करीब चार बजे तक बंद रहे। एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया- शिकायत के आधार पर सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं समझाइश के बाद धरना समाप्त हुआ। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकालने के दौरान समुदाय विशेष की ओर से कस्बे में लगी भगवा झंडिया और फर्रियां हटा दी गई। इससे नाराज हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कोटडी कस्बा बंद करवा दिया। उन्होंने थाने का घेराव करते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। शर्तों का जानबूझकर उल्लंघन किया गया
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने कहा- ताजिए निकालने के दौरान शर्तों का उल्लंघन किया है, जानबूझकर झंडियों को तोड़कर पैरों में डाला गया। इसके कारण हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। चारभुजा मंदिर पर सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने कोटड़ी थाने का घेराव किया। इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए हैं और विरोध प्रदर्शन किया। मौजूद लोगों ने कहा कि शर्तों के अनुसार झंडियों और पताकाएं नहीं तोड़ी जानी चाहिए, लेकिन शर्तों का उल्लंघन किया गया। इससे लोगों में रोष है। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक बाजार नहीं खोला जाएगा। पांच घंटे तक चली सुलह वार्ता
पुलिस की ओर से मामले में करीब पांच घंटे तक समझाइश को लेकर सुलह वार्ता चली। इस दौरान जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, प्रधान करण सिंह कानावत समेत बड़ी तादात में लोगों की संख्या मौजूद रही। युवाओं ने भगवा पताका हाथ में लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस ने बताया- कोटड़ी कस्बे में ताजियों के जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के युवाओं के द्वारा भगवा फर्रियों को तोड़ने की शिकायत मिली है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद एक समुदाय में रोष है और उन्होंने मंदिर में सभा कर प्रदर्शन किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना में लिप्त सात लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। यह है विवाद
मंगलवार की रात को ताजियों का जुलूस निकालते समय चारभुजा मार्ग पर रास्ते में लगे भगवा झंड़ियों व पताकाओं की डोरी को तोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो कल शाम को सामने आया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया और आज सुबह कोटड़ी कस्बे के प्रमुख बाजार को बंद करवा दिया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग कोटड़ी थाने के बाहर इकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। मामले में थाने में पुलिस अफसरों की बैठक जारी है।

Exit mobile version